क्या है ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी और कैसे इससे दूर होगा पीठ और कन्धों का दर्द
अगर शरीर के प्रपोर्शन में किसी महिला के ब्रेस्ट का साइज बहुत बड़ा है तो इसे ऑपरेशन द्वारा घटाया जा सकता है। ऑपरेशन के द्वारा ब्रेस्ट कम करने की प्रक्रिया को ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी कहा जाता है। इस प्रक्रिया में ब्रेस्ट में से एक्स्ट्रा फैट, टिशुज और स्किन आदि को हटाकर उन्हें शरीर के प्रपोर्शन में लाया जाता है। बड़े ब्रेस्ट गर्दन, पीठ और कमर दर्द की वजह बन सकते हैं।